About

दरभंगा के सांस्कृतिक धरोहरों को बचाने एंव उसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से आज 28 नवंबर 2013 को बेला पैलेस के विश्वेश्वर सिंह सभागार में वेवरेण्ट दरभंगा का आयोजन किया जा रहा है । कार्यक्रम में दरभंगा के अतीत के पन्नों में झाँकने का प्रयास किया जायेगा। गौरतलब है कि समारोह का आयोजन भी ऐसे सभागार में किया जा रहा है जहां कभी के० एल० सहगल,  नूर बानो एंव  उस्ताद बिस्मिल्लाह खान जैसे हस्तियों ने प्रस्तुति दी थी । इस समारोह में मुख्य रूप से दरभंगा से संम्बन्धित आज़ादी से पूर्व कि कुछ फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा साथ ही दरभंगा पर आधारित वृत्त चित्रों का प्रदर्शन होगा । इसी क्रम में दरभंगा को रौशन करने वाले कृष्णा  बेरॉलिआ कि बिजली, शिवनंदन प्रसाद अग्गरवाल का पर्दा और सिंधी समाज कि मेह्नत से बने पक्के ईंट से बनी शुरूआती भवनों का  दीदार किया जायेगा जो आज कि तारीख में दरभंगा का सुनहरा इतिहास है । उल्लेखनीय है कि यह समारोह दरभंगा के लोगों के लिए  इतिहास से साक्षात् भर नहीं है बल्कि एक आईना है जिसमे वह अपनी पहली सी सूरत को देख पाएंगे । 

इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक  दरभंगा फ़िल्म क्लब एंव सह आयोजक इ समाद डॉट कॉम तथा रील गैरेज हैं । 

डू फॉर दरभंगा, रिलाएंस लाइफ इन्शुरन्स दरभंगा, कैरियर ओरिएंटेशन क्लासेज दरभंगा,  जी० पी० एस० भी० एस० जगतपुर मधुबनी, आई० पी० ई० इंस्टीच्युट ऑफ़ प्रोफेशनल एजुकेशन दरभंगा तथा मिथिलांचल टुडे इस कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी हैं । 

No comments:

Post a Comment